UP News: Banda में आवारा पशुओं का आतंक 500 बीघे की फ़सलें तबाह | NDTV India
UP News: उत्तर प्रदेश की सरकार गोवंश के संरक्षण और आवारा पशुओं की समस्या से निबटने के लिए भारी भरकम पैसे खर्च कर रही है, लेकिन हालत वैसी की वैसी हैै। बुंदेलखंड के बांदा में ऐसे पशुओं ने धान की फ़सल तबाह करने के बाद अब गेहूं के खेतों की ओर अपना रुख़ किया है। 500 बीघे की फ़सलें बरबाद होने का अंदेशा है।
Videos