बेगूसराय में एसिड अटैक, रात के अंधेर में घटना को दिया अंजाम, जांच जारी
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार का है, जहां भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह की बेटी पल्लवी राठौर पर देर रात एसिड अटैक किया गया. घटना उस वक्त हुई जब पल्लवी अपने कमरे में सो रही थी. अज्ञात हमलावर ने खिड़की के रास्ते उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. हमले में घायल पल्लवी को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने क्या कहा?
पीड़िता के पिता ने घटना के बारे में बताया कि रात करीब 2 बजे वो जोर-जोर से चिल्लाई. हम दौड़कर उसके कमरे में पहुंचे तो उसने चेहरे पर जलन की शिकायत की. उसके कपड़ों पर चिपचिपा पदार्थ लगा था, जो देखने से तेजाब जैसा लगा. हमने तुरंत उसके चेहरे पर पानी डाला और उसे निजी अस्पताल ले गए. रास्ते में बखरी थाने की गश्ती गाड़ी दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस जांच जारी
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस हरकत में आ गई. एसपी ने कहा कि पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बखरी के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है. सभी पहलुओं पर विचार करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
Hindi