UP Baord Result 2025: जारी होने वाला है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म
UP Board Results 2025 kab aayega: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इंटर और मैट्रिक के नतीजे अब बहुत ही जल्द जारी करेगा. कॉपियों की चेकिंग तेजी से पूरा कर लिया गया है. अब बस बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित करेगा. जल्द ही वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करेगा. अबतक बिहार बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड ने भी परिणाम जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स तारीखों की घोषणा की इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो परिणाम 20 अप्रैल तक आ सकते हैं. एग्जाम से पहले बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने की घोषणी की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखें. इसके अलावा ndtv.in पर भी परिणाम देख पाएंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित हर अपडेट आपको यहां मिल जाएगी.
UP Baord Result 2025: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
- सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इन स्टेट बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं
हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है. इसके बाद अब यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि मेघालय बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी कर दिया है.अप्रैल में नतीजे जारी होने की पूरी संभावना है. यूपी बोर्ड रिजल्ट रामनवमी के दूसरे दिन यानी 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे.
UP Board 2025 परीक्षा में इतने लाख बच्चे हुए शामिल
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली थीं. इस साल, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 10वीं में 27.32 लाख और कक्षा 12वीं में 27.05 लाख छात्र शामिल हुए थे.
Hindi