हम आपके हैं कौन की शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के बालों में लग गई थी आग, हादसे के बाद यूं हुई शूटिंग
सूरज बड़जात्या ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में फैमिली वाली रही हैं जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. इसी में से एक हम आपके हैं कौन है. हम आपके हैं कौन में सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई थी कि वो बॉलीवुड की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है. इस फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया था. फिल्म के शादी वाले सीक्वेंस में एक्ट्रेस बिंदू के बालों में आग लग गई थी. उसके बाद कुछ अलग अंदाज में सीन छूट हुआ था.
बिंदू के बालों में लग गई थी आग
राजश्री प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर हम आपके हैं कौन की मेकिंग का एक वीडियो डाला था. इसमें सभी लोग अपने-अपने सीन के लिए रेडी होते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर सूरज बड़जात्या सीन के लिए इंस्ट्रक्शन देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक सीन के दौरान पटाखे से बिंदू के बालों में लाग लग गई थी. उस सीन को बिंदू के पति अजीत वचानी ने निभाया था. जब बिंदू के बालों में आग लग गई थी तो इस सीन को कंप्लीट करने के लिए वो अजीत को डर के मारे गले लगाती नजर आ रही हैं.
शादी का सीन खूब वायरल हुआ था. इसे फिल्म में इस तरह से दिखाया गया है कि कोई इसे देखकर ये नहीं कह सकता है कि बिंदू के बालों में आग लग गई थी. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इसे बहुत बखूबी हैंडल कर लिया था.
बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
हम आपके हैं कौन ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 1994 में आई ये फिल्म 4.5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये सलमान खान के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी.
Hindi