Delhi: मंगेतर के साथ गई थी एम्‍यूजमेंट पार्क, झूले का स्‍टैंड टूटा और हो गई मौत

Delhi News: साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में गुरुवार शाम वाटर पार्क में रोलर कोस्टर पर राइड के दौरान झूला टूटने के चलते एक युवती की मौत हो गई है. युवती अपने होने वाली पति के साथ वाटर पार्क गई थी, जहां वह झूले की राइड लेते समय हादसे का शिकार हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची कापसहेड़ा थाना पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. भाई मोहित ने आरोप लगाया कि अगर एम्यूजमेंट पार्क में झूलों को मरम्मत की जरूरत थी, तो वह खोला ही क्यों गया था? ऐसे में वहां लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Videos