मनोज कुमार के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट थी ये एक्ट्रेस, आइकॉनिक रोल से बनीं सबसे ज्यादा फील लेने वाली TV एक्ट्रेस, जानते हैं नाम
दिवंगत सुपरस्टार मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 4 अप्रैल को उनका 87 की उम्र में निधन हुआ. जबकि 5 अप्रैल को वह पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ज्यादातर देशभक्ति की मूवीज थीं. इसके चलते उनका नाम भारत कुमार पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने उनके ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट के रुप में काम किया है. हालांकि उस समय वह एक्टिंग की दुनिया में नहीं आई थीं. लेकिन फिल्मी दुनिया में आने का सपना जरुर रखती थीं.
यह और कोई नहीं एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी रेड्डी हैं, जो एक समय पर टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने कई हिट टीवी शोज में काम किया. वहीं साउथ में भी वह काफी हिट फिल्में दे चुकी हैं. हालांकि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो वह उतना फेम हासिल नहीं कर पाई. अनीता ने हम पांच से टीवी डेब्यू किया, जो फ्लॉप हो गया और शो ऑफ एयर हो गया. इसके बाद वह ऐश्वर्या राय की ताल में नजर आईं, जिसमें उनका रोल लिमिटेड था. लेकिन फिल्म हिट साबित हुई.
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अनीता हसनंदानी ने खुलासा किया कि वह मुंबई में काम ढूंढ रही थीं. तब उन्हें मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट की जॉब मिली. उन्होंने वहां काफी साल तक काम किया और इसके बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साउथ की फिल्में जैसे नुव्वु नेनु, वरुशामेलम वसंतम जैसी फिल्मों में काम किया. जबकि बॉलीवुड में ये दिल, कुछ तो है, कृष्णा कॉटेज और कोई आप सा जैसी फिल्मों में नजर आईं.
इसके बाद कोई आप सा के फ्लॉप होने के बाद अनीता डिप्रैशन में चली गईं. लेकिन एकता कपूर उनकी दोस्त बनी और एक्ट्रेस की डिप्रेशन से उभरने में मदद की. वह उनके क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से और कई टीवी शोज में नजर आईं. जबकि नागिन 3 में उन्होंने पहचान हासिल की और टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं.
Hindi