कुमकुम भरे कदमों से आएं मां... अष्टमी और नवमी पर भेजिए सभी को शुभकामनाएं, भक्तों को मिलेगी माता रानी की मिलेगी कृपा
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि अपने समापन की ओर बढ़ने लगी है. नवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख व्रतों में से एक है जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की नौ दिनों तक पूजा-आराधना की जाती है. इन नौ दिनों में से आठवें दिन को अष्टमी(Ashtami) और नौवें दिन को नवमी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल अष्टमी और नवमी (Navami) की तिथि एक ही दिन पड़ रही है. ऐसे में आप भी सभी को अष्टमी और नवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. वे भक्त जो आठ दिनों तक माता की पूजा करते हैं वे अष्टमी पर कंजक खिलाकर पूजा का समापन करते हैं और जो भक्त नौ दिनों तक माता का पूजन करते हैं वे नवमी मनाते हैं. ऐसे में यहां दिए अष्टमी और नवमी के शुभकामना संदेश (Ashtami Navami Messages) सभी को भेजे जा सकते हैं. माता रानी अपनी कृपा सभी भक्तों पर बनाए रखेंगी और अपना आशीर्वाद देकर हर बिगड़ी बात बना देंगी.
Madhuri Dixit के पति डॉ. नेने ने बताया गर्मी की लू से बचने का रामबाण इलाज, शेयर की जौ का पानी बनाने की रेसिपी
अष्टमी और नवमी की शुभकामनाएं | Ashtami Navami Wishes
मां दुर्गा आपको अनगिनत खुशियां दें
मां महागौरी आपके जीवन को सुखमय बनाएं.
जय माता दी!
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार
जय माता दी!
मां भगवती आपको आशीष दें
जय दें, यश दें.
जय माता दी!
सभी के कष्ट हरने वाली, सबकी झोली खुशियों से भरने वाली
भगवती मां आपके जीवन को सुखमय बनाएं.
जय माता दी!
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन.
जय माता दी!
दुखों में उम्मीद देता है मां दुर्गा का नाम
उलझनों में राहत देता है मां का नाम
सबसे बड़ा और सबसे ऊपर है मां का नाम
भक्तों की निराशा को आशा में बदलता है मां का नाम
जय माता दी!
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
जय माता दी!
जी लो जी भर के, मां तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना...
जब सिर पर दुर्गा का हाथ है!
जय माता दी!
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में.
जय माता दी!
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अम्बे मां, हम सबकी जगदम्बे मां !
जय माता दी!
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन में.
जय माता दी!
क्या है पापी क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पर मैया, झोली भर के सभी जाते हैं.
जय माता दी!
मन मंदिर में बसी हैं मां की मूरत
मेरी मां से प्यारी कहां हैं जग में कोई सूरत
मंगल आशीष लेकर आई हैं मां आपके द्वार
सुख-समृद्धि से भर जाए आपका परिवार.
जय माता दी!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hindi