Microsoft 50th Anniversary: देखिए AI ने किस तरह से की Satya Nadella से लेकर Bill Gates तक की खिंचाई?

Microsoft 50th Anniversary: माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं सालगिरह पर तकनीक की बदली हुई दुनिया का एक दिलचस्प रूप सामने आया। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे तीन लोगों- बिल गेट्स, स्टीव बॉल्मेर और सत्या नाडेला ने एक एआई से बात की। एआई ने इन तीनों की खिंचाई की। हंसी-मज़ाक से भरी ये बातचीत सुनने लायक भी है और ये समझने लायक भी कि हमारी सूचना क्रांति के बड़े दिग्गजों की नज़र एआई के प्रयोगों पर किस तरह है। 

Videos