'रिलेशनशिप में रहना भी है, साथ में दिखाना भी नहीं' ये रिश्ता क्या कहलाता है जानें एक्सपर्ट शेफाली बग्गा से
Situationship: आजकल रिलेशनशिप के कई नाम और टर्म होते हैं, उन्हीं में से एक है सिचुएशनशिप जो सिचुएशन के आधार पर होता है. इसमें अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से रिश्ते में रहा जाता है और लोगों से रिश्ते के बारे में छुपाया भी जाता है.
Hindi