1 मई से रेलवे के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में चढ़े तो लगेगा जुर्माना

Indian Railways Waiting Ticket Rules: रेलवे 1 मई से नियम में बदलाव करने जा रहा है. नए नियमों के अनुसार, जिन भी यात्रियों की टिकट वेटिंग में होगी, वो अब सिर्फ जनरल कोच में यात्रा कर पाएंगे. वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को स्लीपर या एसी कोच में बैठने की अनुमति नहीं होगी.

Hindi