पंचायत और दूपहिया के बाद अब ओटीटी पर आया 'ग्राम चिकित्सालय', ट्रेलर देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

यह ओरिजिनल सीरीज़ द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले निर्मित है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है. सीरीज़ को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है तथा इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है.

Hindi