China को दुनिया की Factory कहा जाता है, कैसे किया चीन ने ये चमत्कार? Apurva Explainer में जानिए
Made In China: हर तीसरा सामान जो फैक्ट्री में बना है और जिसे आप ख़रीदते हैं वो मेड इन चाइना हो सकता है. दुनिया का लगभग 30 प्रतिशत सामान चीन में बनता है. अमेरिका, जर्मनी, जापान जैसे दुनिया के 10 सबसे अमीर देश जितना प्रोडक्शन मिलकर करते हैं, उनसे ज़्यादा चीन अकेला कर देता है. चीन दुनिया की फ़ैक्ट्री है - कैसे हुआ ये चमत्कार - यही है आज अपूर्व एक्सप्लेनर का बड़ा सवाल.
Videos