कनाडा चुनाव: खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह और उनकी NDP की करारी हार, भारत पर लगाए थे ये आरोप

कनाडा के संघीय चुनाव में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी को जीत मिली है. लिबरल पार्टी सरकार बनाने के करीब है. इस चुनाव में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के जगमीत सिंह को हार मिली है. उनकी हार को भारत-कनाडा संबंधों के लिए अच्छा माना जा रहा है. जगमीत को खालिस्तान समर्थक माना जाता है.

Hindi