Pahalgam Attack: काला कपड़ा, सड़क पर प्रदर्शन...पाकिस्तान के खिलाफ उबल रहा कश्मीर

पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले ने कश्मीर की अंतरात्मा में जैसे सूराख कर दिया है। हालत ये है कि जो पहले आतंकियों के गांव की तरह देखे जाते थे, वहां से भी पाकिस्तान के रवैये के ख़िलाफ़ आवाज़ रही है। कुपवाड़ा में एलओसी के पास त्रेहगाम मकबूल बट्ट का गांव है। मक़बूल बट्ट एक दौर में कश्मीरी आतंकवाद और अलगाववाद का चेहरा रहा. लेकिन आज वहां लोगों के भीतर गुस्सा है। पाकिस्तान और हाफिज सहित जैसे आतंक के रहनुमाओं के ख़िलाफ़ लोग सड़क पर उतरे हैं। इस गांव में ये प्रदर्शन पहली बार हो रहा है। लोग काला कपड़ा पहन के सड़क पर उतरे हैं। लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाया है।

Videos