पाक सेना में 'आतंकियों की टोली', BAT और SSG क्या है, क्यों है यह खतरनाक यहां जानिए डिटेल
पाकिस्तानी सेना का ढांचा भारतीय सेना से अलग है. वहां सेना सिर्फ रक्षा नहीं करती, बल्कि देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था में भी दखल रखती है. पाकिस्तान में सेना खुद के लिए बिज़नेस एम्पायर चलाती है.‘Fauji Foundation’, ‘Shaheen Foundation’ और ‘Army Welfare Trust’ जैसी संस्थाओं के ज़रिए वह अरबों डॉलर कमाती है.
Hindi