Paytm की गेमिंग कंपनी First Games को 5712 करोड़ का GST नोटिस, कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी
Paytm ने कहा कि इस तरह के नोटिस पहले भी कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को मिल चुके हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है और कोर्ट ने कई कंपनियों को फिलहाल राहत भी दी है. इन्हीं के आधार पर First Games भी कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली है,ताकि टैक्स नोटिस को कानूनी आधार पर चैलेंज किया जा सके.
Hindi