42 फुट ऊंचाई... अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में शिखर कलश के बाद सजा ध्वज दंड

इस ध्वज दंड को मंगलवार सुबह 8 बजे श्रीराम जन्मूमि के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार ध्वज दंड 42 फुट लंबा है.

Hindi