चोरी से कमाया, मंदिरों में दान और भंडारे का आयोजन, कलबुर्गी में पकड़ा गया 'दयालु चोर'
बेलगावी पुलिस कमिश्नर डॉ. शरणप्पा एस.डी. ने बताया कि चोरी के धन से आरोपी ने कई मंदिरों में अन्नदान सेवाएं चलाईं और दान भी किए. जांच में यह भी सामने आया कि शिव प्रसाद 260 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है.
Hindi