भोजपुरी भाषा की बेहतरी के लिए STAGE OTT प्लेटफॉर्म कर रहा है सबसे अनोखा काम, जान कर करेंगे सलाम

स्टेज भोजपुरी को केवल 'मनोरंजन' का माध्यम नहीं मानता, बल्कि उसे एक संस्कृति की आत्मा के रूप में देखता है. स्टेज का मानना है कि  "भाषा कोई बाधा नहीं होती, भाषा से ही तो पहचान बनती है." भोजपुरी बोलने वाला कोई भी व्यक्ति, जब अपनी भाषा में उत्कृष्ट कंटेंट देखता है, तो उसमें आत्मसम्मान बढ़ता है.

Hindi