नॉर्थ कोरिया ने माना- 'सेना भेजकर पुतिन की मदद की', किम जोंग को यह स्वीकार क्यों करना पड़ा?

नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA ने सोमवार, 28 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि किम जोंग के सैनिकों ने रूसी सीमा क्षेत्र कुर्स्क में यूक्रेन के द्वारा नियंत्रण में लिए गए क्षेत्र को फिर से रूस के कब्जे में लाने में मदद की है.

Hindi