मेहंदी से बिदाई तक, दिलीप कुमार-सायरा बानो की शादी का वीडियो वायरल, राज कपूर, देव आनंद और राजकुमार बने थे बाराती

दिलीप और सायरा की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी. उस वक्त दिलीप 44 के और सायरा महज 22 साल की थीं. गौरतलब है कि कपल की शादी नवंबर 1966 में होनी थी, लेकिन इनकी शादी तय समय से एक महीने पहले ही हो गई.

Hindi