Varanasi Airport पर Bomb Threat, कनाडाई यात्री ने विमान रोका, गिरफ्तारी के बाद जांच जारी | BREAKING

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आज एक कनाडाई यात्री ने "बैग में बम" होने की झूठी धमकी देकर हड़कंप मचा दिया। सभी यात्रियों को विमान से उतारने के बाद विमान की गहन जांच की गई. कनाडाई नागरिक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाराणसी के फूलपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है

Videos