क्या आप तो नहीं कर रहे Facial Steamer का गलत इस्तेमाल? ये गलतियां आपकी स्किन को पहुंचा सकती हैं नुकसान
फेशियल स्टीमर आज स्किनकेयर लवर्स के बीच बेहद फेमस हो गया है. यह स्किन को गहराई से साफ करने, हाइड्रेट करने और एक नैचुरल चमक देने में मदद करता है. लेकिन अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए, तो यह फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं फेशियल स्टीमर का इस्तेमाल करते समय होने वाली 10 सबसे आम गलतियों के बारे में, ताकि आपकी स्किन को मिले वह देखभाल जिसकी वह हकदार है.
Hindi