कनाडा में फेस्टिवल के दौरान एसयूवी ने भीड़ को टक्कर मारी, कई लोगों की मौत
कनाडा के वैंकूवर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. वैंकूवर पुलिस विभाग (वीपीडी) ने बताया कि भारतीय समयानुसार यह घटना रविवार को हुई. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह घटना (कनाडा समयानुसार) शनिवार रात 8 बजे के बाद कूवर के ईस्ट 41वीं एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास हुई.
Hindi