ये है मोहब्बतें की ये एक्ट्रेस 36 साल की उम्र में बनेंगी मां, बेबी बंप वीडियो के साथ दी गुड न्यूज तो 'रूही भल्ला' ने यूं बयां की खुशी

पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी की ननद सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शीरन मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान फैंस के साथ एक वीडियो शेयर करके किया है.

Hindi