पाकिस्तान से भारत आए इस परिवार को मिली बड़ी राहत, अब तुरंत वापस नहीं जाना होगा मुल्क, जानें क्यों

पाकिस्तान के रहने वाले श्रीचंद दास सात दिन पहले ही अपने परिवार के साथ 45 दिन के वीजा पर पाकिस्तान से जलगांव आए थे. जलगांव आते ही पहलगाम में आतंकवादी हमला हो गया. इसके बाद सरकार ने अल्पावधि प्रवास (Short Term) पर भारत आए लोगों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया.

Hindi