'देश मांगे इंसाफ', NDTV की मुहिम, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को कैसा जवाब देना चाहिए? 

हमले के बाद से NDTV EXCLUSIVE जानकारी लेकर आ रहा है. NDTV वहां भी पहुंचा है, जहां आतंकी ऐसे हमलों को अंजाम देकर पनाह लेते हैं.  इसी से जुड़ा हमारा आज का सवाल है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को कैसा जवाब देना चाहिए? आप भी हमारी इस मुहिम से जुड़ सकते हैं. 7303388311 पर हमें व्हाट्सएप्प कर अपनी राय साझा कर सकते हैं.

Hindi