जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी पंजाबी फिल्म साहिब जिनां दियां मन्ने, पोस्टर हुआ वायरल

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सिमर खैरा धीरे धीरे अपनी पहचान बना रहे हैं. पंजाबी फिल्म वेखी जा छेड़ी ना में नजर आने वाले सिमर खैरा जल्द  निर्माता गुरमीत साजन जी और सह-निर्माता बागी संधू रुरका कलां यू.के. द्वारा प्रोड्यूस की गई साहिब जिनां दियां मन्ने में दिखाई देंगे.

Hindi