नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान' इंस्पेक्टर का डांस वीडियो वायरल, लोगों बोले- सर ने तो गोविंदा को कर दिया फेल
सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को होती है. ऐसे में ज्यादातर युवा स्टाफ सिलेक्शन ऑफ कमीशन (SSC) की परीक्षा में इस उम्मीद के साथ शामिल होते हैं, कि एक न एक दिन उनकी सरकारी नौकरी जरूर लगेगी और फिर जिंदगी सेट हो जाएगी.
Hindi