हरे राम, हरे कृष्ण का जाप करती दिखीं दृष्टि धामी, बेटी लीला के साथ इस्कॉन मंदिर से शेयर किया खूबसूरत वीडियो
टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में कीर्तन में शामिल हुईं. एक्ट्रेस द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर डाले गए वीडियो में वह अन्य भक्तों के साथ "हरे राम, हरे कृष्ण" का जाप करती हुई दिखाई दीं.
Hindi