धारावी में जल संकट का एकमात्र स्थायी समाधान पुनर्विकास, लोग बोले-'पानी बहता नहीं, बस टपकता है'
Dharavi's Water Crisis: गर्मी की शुरुआत के साथ ही मुंबई के धारावी में जल संकट गहराने लगा है. कई रहने वाले कई लोग यह कह रहे कि पानी की किल्लत ऐसी है कि यहां पानी बहता नहीं बस टपकता है.
Hindi