सिनेमा के सबसे बड़े खानदान का चिराग, कहलाया जंगली स्टार, सिंदूर नहीं लिपस्टिक से भरी थी पत्नी की मांग, पहचाना क्या?

शम्मी कपूर की फिल्मोग्राफी पर तो बहुत बात हो गई. अब जरा एक्टर की पर्सनल लाइफ पर भी फोकस कर लेते हैं. एक्टर ने जैसा कि दो शादियां पहली गीता बाली (1955-65) और दूसरी नीला देवी (1969-2011) से रचाई थी.

Hindi