शाहरुख की फिल्म से डेब्यू, पिता की मौत से टूटा तो छोड़ा बॉलीवुड, फिर 150 रु महीने पगार पर ढाबे में किया काम, इस लोकप्रिय एक्टर को पहचाना?
साल 1995 में आई शाहरुख खान, अमरीश पुरी, दीपा साही, जावेद जाफरी स्टारर फिल्म 'ओ डार्लिंग यह है इंडिया' यही वो फिल्म है, जिससे एक्टर संजय मिश्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
Hindi