मनोज वाजपेयी ने 1 रुपये में साइन की थी ये कल्ट मूवी, 24 घंटे में हो गया था स्क्रीनप्ले तैयार, हुई थी बजट से कई गुनी कमाई
फ्लॉप हो चुके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म सत्या का निर्देशन किया था. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोज वाजपेयी ने भिकू मात्रे का टपोरी टाइप शख्स का शानदार रोल किया था.
Hindi