Adani Group की कंपनी ACC को FY25 में रिकॉर्ड ₹2,402 करोड़ का मुनाफा, ₹7.5 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

Acc Q4 Results 2025: एसीसी ने कहा कि कंपनी के पास 3,593 करोड़ रुपए कैश है और नेटवर्थ अब तक के उच्चतम स्तर 18,559 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इसमें बीते वित्त वर्ष में 2,227 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.

Hindi