दूरदर्शन से लेकर ओटीटी तक, जो ना कर सका कोई भी सीरियल वो CID ने कर दिखाया

इस बार शो के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जो आज तक ना किसी दूरदर्शन के सीरियल में देखने को मिला ना ही अन्य सीरियल्स में.क्राइम शो सीआईडी ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अपने पहले मूक एपिसोड की घोषणा की है.

Hindi