अंकल मुझे बचा लो...पहलगाम में पीठ पर लादकर बच्चे को बचाने वाले खच्चरवाले की खौफनाक आपबीती पढ़िए
सजाद भट्ट ने कहा कि आतंकियों ने इंसानियत का कत्ल कर दिया है. इससे अच्छा वो हमलोगों को मार देते. सबके घर में मातम का माहौल है. दुकाने सभी बंद हैं. एक हमारे साथी को भी आतंकियों ने मार दिया.
Hindi