आतंकियों से भिड़ने वाले आदिल हुसैन के जनाजे में रोया कश्मीर | Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack: एक तरफ बहन रो रही है तो दूसरी तरफ बेटे की मौत से पिता गमगीन है. दिल को झकझोर देने वाली ये तस्वीरें सैयद आदिल हुसैन के जनाजे की हैं. पहलगाम पर्यटन स्थल के बैसरन मैदान में आतंकियों ने उन्हें मार डाला था. आदिल शाह पहलगाम के ही रहने वाले थे और पर्यटकों को टट्टू पर घुमाते थे. आदिल हुसैन शाह के जनाजे में सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल हुए , उन्होंने कहा 'आतंकियों से बंदूक छीनने की कोशिश में गई आदिल की जान' आदिल अपने घर में अकेले कमाने वाले थे.
Videos