कोलेस्ट्रॉल का पता लगाने वाला नया ऑप्टिकल सेंसिंग प्लेटफॉर्म करेगा संभावित बीमारियों की पहचान

कोलेस्ट्रॉल मनुष्यों में एक जरूरी लिपिड है. यह लिवर द्वारा बनता है. यह विटामिन डी, पित्त एसिड और स्टेरॉयड हार्मोन का अग्रदूत है. कोलेस्ट्रॉल एनिमल टिश्यू, ब्लड और नर्व्स सिस्टम के लिए जरूरी है. स्तनधारियों में इसे ब्लड द्वारा ले जाया जाता है.

Hindi