सौतन नहीं, 'अर्थ' में स्मिता पाटिल को मिला था नौकरानी का रोल, शबाना आजमी को हुआ था ये बड़ा नुकसान
स्मिता को अर्थ में पहले नौकरानी के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में स्मिता को सौतन कविता का रोल दे दिया गया और नौकरानी का रोल का रोहिणी हट्टंगडी ने प्ले किया. कविता जिसका पूजा (शबाना आजमी) के पति से मैरिटल अफेयर था.
Hindi