रेखा- जया नहीं,कोलकाता की यह महिला थी अमिताभ का पहला प्यार, ब्रिटिश एयरवेज में करती थी काम, महमूद के भाई के कारण टूटा था रिश्ता
अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन अपने लव ट्रैंगल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जया से शादी के बाद भीअमिताभ का नाम रेखा से जुड़ा. सिर्फ रेखा ही नहीं, अमिताभ का नाम फिल्म इंडस्ट्री की कई ए-लिस्टेड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है.
Hindi