बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल आज से भरेगी फर्राटा, जानें जयनगर से पटना जाने वाली इस ट्रेन में क्या खास

बिहार को मिलने जा रही इस ट्रेन में 16 कोच वातानुकूलित होंगे, जिसमें मेट्रो जैसे आधुनिक कोच होंगे. इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट और एर्गोनॉमिक सीटें जैसी सुविधाएं होंगी. यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है और 2,000 से अधिक यात्रियों को ले जा सकती है.

Hindi