UPSC CSE Topper: यूपीएससी परीक्षा में कन्नोज के मयंक त्रिपाठी ने हासिल किया 10वीं रैंक, IRS की ले रहे थे ट्रेनिंग

UPSC Success Story 2025: वर्तमान में मयंक त्रिपाठी आईआरएस की ट्रेनिंग नागपुर में कर रहे हैं. साल 2022 में मंयक ने पीसीएस परीक्षा पास किया था. मुरादाबाद में डीएसपी की ट्रेनिग की थी. डाक बंगला स्थित परिवार में लोगो मे खुशी की लहर दौड़ चुकी है.

Hindi