बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे आमिर खान अब बनाएंगे महाभारत, बोले- ये मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक
मगर अब आमिर खान ने अब हाल ही में महाभारत सीरीज अनाउंस की है और साथ ही यह भी कहा है कि यह फिल्म सीरीज उनका बिगेस्ट एम्बिशन है. कब और कितने पार्ट्स में रिलीज होगी आमिर की नई महाभारत फ्रैन्चाइजी आइए जानते हैं.
Hindi