न रोटी- न किताब... पाकिस्तान से निकाले जा रहे अफगानों की जुबानी, अंधकार में दिखती जिंदगी की कहानी

इस्लामाबाद ने अफगानों पर ड्रग्स से संबंध रखने और "आतंकवाद का समर्थन करने" का आरोप लगाते हुए, डॉक्यूमेंट रखने वाले भी और नहीं रखने वाले भी, लाखों अफगानों को पाकिस्तान से निकालने के लिए मार्च में एक नए अभियान की घोषणा की.

Hindi