सायरा परवीन हत्याकांड: साजिश और इलाके का दादा बनने की चाह में किया कत्ल, पुलिस ने ऐसे सुलझाई उलझी गुत्थी

करीब चार महीने पहले, पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में कुछ लोग सायरा को परेशान कर रहे थे. राहगीर राहुल ने यह देखा और मदद के लिए आया. तब राहुल और सायरा को परेशान करने वालों में कहासुनी हो गई. यह झड़प मारपीट में बदल गई और राहुल की हत्या कर दी गई. इसके बाद जांच में सायरा को हत्या के मामले में अहम गवाह बनाया गया.

Hindi