संदूक से निकला महिला का प्रेमी, पति ने बरसाए डंडे | UP News | Shorts
UP News: आगरा में विवाहित महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई की गई. दरअसल महिला से उसका प्रेमी मिलने पहुंचा था, जिसके बाद कमरे में किसी के आने की आवाज आई तो युवक अर्ध नग्न अवस्था में संदूक में छिप गया. महिला से घरवालों में संदूक में छिपे प्रेमी को निकालकर पीटा साथ ही ग्रामीणों ने भी युवक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है.
Videos