बीड़ी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, दिल्ली पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब सोहैब से आरोपी मुन्ना और सनी ने बीड़ी मांगी और इंकार करने पर उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सोहैब, उसका भाई मोसिन और मां सबुक्ता आरोपी के घर गए और विरोध जताया.
Hindi