मछली, मिर्च और मौत: पूर्व DGP के मर्डर में हुए खौफनाक खुलासे, जानिए पल्लवी ने कैसे दिया घटना को अंजाम

रविवार की दोपहर, जब रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश अपने घर के डाइनिंग टेबल पर दोपहर का भोजन कर रहे थे, तब उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि उनकी थाली में परोसी मछली के साथ उनकी जिंदगी का आख़िरी निवाला भी परोसा जा चुका है.

Hindi