एशिया से 'माउंग बो' या अफ्रीका से 'पीटर तुर्कसन'.. अगले पोप की रेस में ये 15 नाम, सबके बारे में जानिए

दुनिया भर के कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का दुखद निधन 21 अप्रैल को हो गया. उनकी मृत्यु की खबर से कैथोलिक चर्च में शोक की लहर दौड़ गई, लेकिन साथ ही उनके उत्तराधिकारी की दौड़ भी शुरू हो गई.

Hindi